Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

एक फोन से हिल गई यहां की पुलिस, झांकने लगी बगलें, पढ़िए क्या है मामला?

17 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: एक युवक ने गोरखनाथ मंदिर में बम होने की सूचना दी। कैंट थाना पुलिस ने गोरखनाथ मंदिर में बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में कार्मल रोड के पास से 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि बिहार के वैशाली जिला निवासी कुरबान अली (24) ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम को डायल-112 पर फोन करके सूचना दी कि केक के डिब्बे में बम लेकर चार लोग गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से घुसे हैं। उसने खुद को बिहार के वैशाली का रहने वाला बताया और गोरखपुर के गोलघर में फ्लैट नंबर-3 में रहता है और जब पुलिस ने सर्विलांस की मदद से नाम, पता और लोकेशन चेक करने की कोशिश की तो पता फर्जी निकला।

संपर्क करने पर फोन स्विच ऑफ आ रहा था

कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि भूषण राय ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात मालकिन होटल के पास कार्मल रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में कुर्बान अली ने बताया कि वह बिहार के वैशाली का रहने वाला है और गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक बेकरी में सामान की डिलीवरी करता है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह जब वह सामान देने जा रहा था तो धर्मशाला बाजार के पास एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने उसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए डांटा और उसे बहुत बुरा लगा, तभी उसने गोरखपुर पुलिस को सबक सिखाने के लिए उसने 112 नंबर पर बम होने की फर्जी सूचना दी।

एसएचओ ने बताया, उसने कहा कि जब उसके पास कई फोन आने लगे तो उसने फोन बंद कर दिया और बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उल्लेखनीय है कि गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय की शीर्ष पीठ है और इस पीठ के महंत उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़