Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस ने फिर निभाया मानव धर्म ; जरुरतमन्द् महिलाओ को ठंड ओर शीत लहर से बचने के लिए गर्म कम्बल वितरित किये

40 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

उनियारा. सर्किल के शोप थाने मे गरीब ,असाह्य् घूमकड़ ओर आवास रहित ,महिलाओ को शोप थाना पुलिस द्वारा गर्म वस्त्रो का वितरण किया गया. आम लोगो की नजर मे वैसे तो पुलिस की छवि बजरी पकड़ने ओर चालान काटने , चोरो को पकड़ने ओर शांति व्यवस्था बनाने की ही बनी हुई हे परन्तु साल 2022 मे पुलिस् उपाधीक्षक सकील अहमद के नवाचार के प्रयास मे उनियारा सर्किल पुलिस द्वारा बनेठा पुलिस थाने के सफाई कर्मचारी की बेटी के भात भर कर चालू किया गया मानवधर्म निभाने का सफर उनियारा मे असहाय महिला दुर्गा देवी के दाह संस्कार , गर्म वस्त्र वितरण ,वृक्षारोपण ,अन्य समाजिक सरोकारो के रूप मे 2023 मे भी चालू है।

इसी कडी मे शोप थाना पुलिस प्रभारी द्वारा मय स्टॉफ पुलिस उपाधीक्षक सकील अहमद की उपस्थिति मे एक दर्जन से अधिक कमजोर वर्ग कि जरुरतमन्द् महिलाओ को ठंड ओर शीत लहर से बचने के लिए गर्म कम्बल वितरित किये गये .

इस अवसर पर पुलिस उप्अधीक्षक ने कहा की सभी धर्मों मे असह्यय ओर गरीब लोगो की मदद को सबसे बड़ा धर्म बताया गया है. पुलिस का प्रयास सदैव आमजन की सेवा करने का होना चाहिए और इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए इससे पुलिस ओर जनता के बीच सामंजस्य भी बढ़ता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़