google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देवरिया

दूल्हे ने सेहरा पहने काटा केक और धूम धाम से पहले मनाया बर्थडे फिर बंध गए शादी के बंधन में 

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
Green Modern Medical Facebook Post_20250505_080306_0000
61 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

देवरिया। दुल्हे ने पहले तो केक काटा फिर उसके बाद तुरंत शादी की आपको बता दूँ की जिस दिन दुल्हे की शादी थी ठीक उसी दिन उसका जन्म दिन भी था वहाँ के लोग आश्चर्य मे पड़ गए की वो शादी समारोह मे आये हैं या बर्थ डे पार्टी मे ।

कैटालिस्ट कोचिंग क्लासेस चांदपलिया के डायरेक्टर एवं मनोदय विद्यालय भेड़िया के प्रधानाचार्य मधुसूदन त्रिवेदी की शादी रुचि के साथ 4 दिसिम्बर 2022 को पुराना किला ,मांटेसरी इंटर कॉलेज लखनऊ सदर के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विवाह समारोह में वरपक्ष के सैकड़ों लोगों के अतिरिक्त कन्यापक्ष के भी सैकड़ों लोगों ने वर बधू को मंगलकामनाएं देने हेतु अपनी यादगार उपस्थिति दर्ज कराई।

वर पक्ष से केमिस्ट डॉ कर्मवीर चौहान, कैटलिस्ट कोचिंग क्लासेस चाँदपलिया के संस्थापक सर्वेश द्विवेदी,राजू भारती, क्यास श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुशवाहा, अभिषेक गुप्ता, ओमप्रकाश त्रिपाठी , शिवम त्रिपाठी , विकास साह , दिव्यांशु विस्वकर्मा,  दिलीप त्रिवेदी , श्रीकांत कुशवाहा ,आदित्य तिवारी,  ,सचिन तिवारी, गोबिंद तिवारी, कालीचरण त्रिवेदी, जयराम शर्मा, दीपराज कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, सिंहाशन कुशवाहा, रामयादी कुशवाहा, प्रवीण त्रिवेदी, पर्णवा दुबे,आकांक्षा (अशी) त्रिवेदी ,दीपिका कुशवाहा आदि बहुत सारे लोग उपस्थित थे। 

विशेष रूप से हरिवंश कुशवाहा , राइट पथ क्लासेस के डायरेक्टर आदित्य मिश्र और कई विद्यालयों के प्रिंसिपल लोग भी पूरे समारोह के दौरान आगंतुकों के स्वागत सत्कार में लगे रहे।

कन्या पक्ष से रीता , रीना ,ज्योति ,रितेश , सौम्य , रविरंजन बाजपेई, डुग्गु ,उदयनारायण दुबे, राजनारायण दुबे ,अरुण , मुकेश, पंकज, आकाश, धर्मेश, प्रशांत आदि अन्य सैकड़ों लोगों की महिमान्वित उपस्थिति दर्ज कराई गई।

जो लोग समारोह मे प्रत्यक्ष से नहीं आ पा रहे हैं उन उन लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहने के लिए और नवविवाहित वर बधू को शुभकामना और आशीर्वाद देने के लिए आनलाइन भी  व्यवस्था किया गया। 

हालांकि बारात दूर गई है इसलिए सभी लोग उपस्थित नहीं हो पाए फिर भी अधिकांश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रूचि के पिता ने अपने बेटी को आशिर्वाद देते हुवे कहा की  बेटी ‘रुचि’ को भगवान सदा सुहागन रखें और परमात्मा उसके वैवाहिक जीवन को हमेशा खुश रखे। रुचि के नये साथी ‘मधुसूदन त्रिवेदी’ अपने जीवन में ‘रुचि’ के आत्मसम्मान का हमेशा ख्याल रखें और आप अपने जीवन के मूलभूत आदर्शों का शत प्रतिशत निर्वहन करते हुए खुशहाल रहें, ऐसी हमारी प्रार्थना है।”

दुल्हे के बड़े भाई कालीचरण त्रिवेदी,समाचार दर्पण 24 के प्रबंध संपादक मोहन द्विवेदी, प्रधान संपादक अनिल अनूप आदि ने नवविवाहित जोड़े को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद दी।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close