औरंगाबादबिहार

मुखिया और उपमुखिया का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

IMG_COM_20240207_0941_45_1881
IMG_COM_20240401_0936_20_9021
7290186772562388103

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखिया एवं उपमुखिया का गैर आवासीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को प्रारंभ किया गया। बीडीओ अभय कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, प्रशिक्षक रुपेश कुमार और रंजीत कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इसमें पंचायत के मुखिया एवं उपमुखिया को विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ ग्राम पंचायत की बैठक कैसे करे, ग्राम सभा, वार्ड सभा एवं निगरानी समिति की बैठक कैसे करनी है। इन बातों को जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक रुपेश कुमार और रंजीत कुमार ने बताया कि योजनाओं का चयन के लिए ग्राम सभा लगाना एकदम अनिवार्य है। उन्होंने पंचायत की शुरुआती पहल एवं इसके विकास की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। पंचायत का डेवलपमेंट कैसे होगा इसके लिए प्रशिक्षण के दौरान आधे घंटे का प्रोजेक्ट पर एक वीडियो क्लिप भी दिखाया गया।

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

उसके बाद किसानों के लिए कृषि यंत्र के बारे बताया गया। दस हजार से पांच लाख तक की लागत का कृषि यंत्र (ट्रैक्टर छोड़कर) लेने के लिए सरकार 50 फीसदी अनुदान देगी। इसके लिए एकड़ जमीन का एलपीसी देना अनिवार्य है।

डुमरा मुखिया सत्यभामा देवी, सोनहथु मुखिया पूनम देवी, हसपुरा उपमुखिया विकास कुमार, पुरहारा मुखिया फुरकान खां, जैतपुर मुखिया सत्येंद्र पासवान सहित दर्जनों मुखिया एवं उपमुखिया पंचायतों में विकास योजनाओं को गति देने के लिए गुर सीखे।

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Tags

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Back to top button
Close
Close