Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 6:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘देवकुंड महोत्सव’ के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक

15 पाठकों ने अब तक पढा

बिरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के धार्मिक स्थल देवकुंड मंदिर परिसर में देवकुंड महोत्सव आयोजन कराने की तैयारी को लेकर महंत कन्हैयानंद पूरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। संचालन दीपक उपाध्यक्ष ने की। इसमें औरंगाबाद, अरवल जिले से सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी एवं पत्रकार शामिल हुए।

लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रकाश चंद्रा ने देवकुंड की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और अब तक देवकुंड जैसे धार्मिक स्थल को सरकार द्वारा उपेक्षित किये जाने पर चिंता प्रकट किया।

 बैठक में सर्वसम्मति से तीन दिनों का महोत्सव आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। तिथि निर्धारित नहीं की गई है। पर संभावित तिथि मई माह के अंतिम या जून माह के प्रथम सप्ताह में तय किया गया। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, देवकुंड धाम पर स्मारिका का प्रकाशन, एथलेटिक्स सहित कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही देवकुंड के विकास के रूपरेखा तैयार करने पर भी चर्चा की गई।  

महोत्सव के प्रचार-प्रसार करने एवं महोत्सव को सफल बनाने के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया। जदयू नेता विशाल प्रताप सिंह, पूर्व जिला परिषद दिनेश कुशवाहा, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष गौरव राणा, जिप प्रतिनिधि मो.एकलाख खान, छात्र राजद नेता अमन कुमार, समाजसेवी अरुण कुमार सिंह, करपी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष रवींद्र गोप, पूर्व जिप आनंद चंद्रवंशी, बसपा अरवल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव, मनोज शर्मा, रविन्द्र कनौजिया, दीपक उपाध्याय, जिप प्रतिनिधि श्यामसुंदर, पूर्व उपप्रमुख सुप्रिया देवी, इस्तेयाख खान, मुखिया प्रतिनिधि राजू वर्मा, उमेश पासवान, सुनील शर्मा, राजीव कुमार विद्यार्थी, धीरज चौहान, भोला यादव शामिल है।

बैठक को पूर्व मुखिया रामकृपाल विश्वकर्मा, हसपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह अमझर शरीफ पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार, पूर्व उपमुखिया रंजन कुमार, संतोष पटेल, वेंकटेश शर्मा, प्रेमचंद तिवारी, शिक्षक रविनंदन, विपिन यादव सहित कई लोगो ने संबोधित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़