google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0  
नालंदापटनाबिहार

सत्संग में मिली लड़की से प्यार का नाटक! शादी का झांसा देकर रेप, अब युवती की हालत गंभीर

सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

गोपालगंज। यूपी (UP) की रहनेवाली एक युवती के साथ उसके प्रेमी ने दरिंदगी दिखायी है। प्रेमी हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए दुष्कर्म (Rape With Girl) की घटना को अंजाम दिया, इसके बाद बेहोश होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचा, जहां पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

पुलिस कस्टडी में थाना पहुंचा आरोपी युवक की पहचान पश्चिम चंपारण (बेतिया) के बगहा थाना क्षेत्र मच्छरगांवा निवासी राहुल कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस आरोपी युवक से गहन पूछताछ कर रही है। वहीं, पीड़िता की इलाज के बाद के बाद महिला पुलिस धारा-164 का बयान न्यायालय में दर्ज करायेगी। फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना देकर थाना बुलायी है।

जनवरी में हुई थी दोनों की मुलाकात

बताया जाता है कि कप्तानगंज की करीब 21 वर्षीय युवती जनवरी माह में लखनऊ में एक सत्संग में गयी थी, जहां पर राहुल नाम के युवक से मुलाकात हुई और दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। बातचीत के दौरान दोनों ने मिलने का फैसला किया। युवक के बुलाने पर युवती ट्रेन से मिलने के लिए गोपालगंज पहुंच गयी। यहां आने के बाद बेतिया का युवक भी पहुंच गया और लड़की के साथ दरिंदगी दिखाते हुए रेप की वारदात को अंजाम दिया।

प्रेमी ही प्रेमिका को लेकर अस्पताल पहुंचा 

घटना के दौरान बेहोश होने पर युवक को शनिवार की देर रात में सदर अस्पताल में लेकर पहुंचा, जहां स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी और मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना चली गयी। पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लड़की का बयान कराया जायेगा, इसके बाद मेडिकल जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था।

दोस्त के ठिकाने पर ले जाकर किया रेप 

बताया जाता है कि थावे जंक्शन पर पहुंची लड़की ने प्रेमी के दोस्त शहर के स्टेशन रोड निवासी आयुष कुमार से फोन पर बात की। आयुष ने लड़की को रिसीव किया, उसके बाद राहुल को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। दोनों थावे जंगल में शनिवार को घूमे, उसके बाद रात में दोस्त के ठिकाने पर चले गए, जहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाया 

प्रेमिका के शरीर से खून गिरते और बेहोश होते देखकर प्रेमी घबरा गया और आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर पहुंच गया। मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि युवक को हिरासत में लिया गया है।

युवती के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर बुलायी है और आरोपी के दोस्त आयुष कुमार की भी तलाश की जा रही है।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: