Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 10:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

“मांग में डालो सिंदूर नहीं तो दे दूंगी जान”; जीजा से शादी की जिद पर अड़ी रही साली फिर क्या हुआ पढ़िए इस खबर को

39 पाठकों ने अब तक पढा

मंजुला सक्सेना की रिपोर्ट 

मुजफ्फरपुर: जीजा से शादी करने के लिए एक साली ने सिर फोड़ लिया। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। रिश्ते के जीजा से शादी करने के लिए उसकी साली जिद पर अड़ गई। जीजा के इंकार करने पर दीवार में सिर टकराकर अपना सिर भी फोड़ लिया। फिर मांग में सिंदूर भरने की जिद पर अड़ गई। साली का हाई वोल्टेज ड्रामा देख कर जीजा ने अपनी पत्नी और परिजनों को कॉल कर मामले की जानकारी दी। लेकिन उसके प्यार में पागल साली मानने को तैयार नहीं थी।

जीजा से शादी की जिद पर अड़ी साली

रेलवे स्टेशन पर जब जीजा-साली का ये ड्रामा चल रहा था तो यात्रियों की भी भिड़ लग गई। लोगों ने मामले की जानकारी जीआरपी को दी। इसी बीच दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को अपने साथ लेकर निकल गए। मगर यात्रियों के बीच ये चर्चा का विषय जरूर बन गया।

जीजा-साली की दोस्ती को प्यार समझ बैठी

मौके पर पहुंची जीआरपी ने लोगों से मामले की जानकारी ली। पता चला की सीतामढ़ी के 21 वर्षीय युवक की शादी इलाके के ही 20 वर्षीय युवती से दो साल पहले हुई थी। उनका एक साल का बेटा भी है। लड़के की पत्नी का कहना है की उसकी चचेरी बहन की उम्र 17 साल है। उसके पति 4 महीने पहले बाहर से आए थे। वे बाहर रहकर काम करते हैं। जब वो ससुराल आए तो बहन से दोस्ती हो गई।

रेलवे स्टेशन पर शादी की जिद पर अड़ी साली

महिला ने बताया कि जीजा-साली के बीच हंसी-मजाक होती था। जिसे वो जीजा-साली का संबंध समझती थी लेकिन, उनकी बहन अपने ही जीजा के पीछे पड़ गई। जब वो बाहर जाने के लिए निकले थे। उनके पीछे-पीछे बहन भी मुजफ्फरपुर पहुंच गई। उनको जंक्शन पर पकड़ ली। उनके साथ शादी करने की जिद करने लगी। काफी समझने के बाद भी वो नहीं मानी। जिसके बाद उन्होंने कॉल कर परिजनों को सूचना दी। इसपर वो गुस्सा होकर जंक्शन पर ड्रामा करने लगी। साथ ले जाने से इंकार करने पर दीवार में सिर टकराकर माथा फोड़ ली। उसके सिर खून निकलने लगा। इसी बीच वो लोग आ गए और दोनों को अपने अपने साथ ले गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़