Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ये बाबा बड़ा रंगीला तो निकला ही, खबर पढ़कर आप कुछ और भी कहेंगे….

14 पाठकों ने अब तक पढा

अपर्णा लाल की रिपोर्ट 

मुजफ्फरपुर। ‘बाबा’ के नाम पर सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। कोई समर्थन में तो कोई विरोध में खड़ा है। इसी बीच एक ऐसे बाबा का मामला सामने आया है। जिसका हर कोई विरोध ही करेगा।

दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर जिला से बाबा द्वारा एक शादी शुदा महिला को प्रेम जाल में फंसा के धोखा देने का मामला सामने आया है।

बाबा के पास एक महिला फूंक झाड़ करवाने पहुंची थी, इसी दौरान उसने महिला को प्रेम जाल में फंसा लिया। तांत्रिक बाबा इलाज करने के बहाने से उससे क़रीब होता और उसके साथ फिजिकल रिलेशन भी बनाया। बाद में एक मंदिर में उससे शादी भी रचा ली।

अब मामले में ट्विस्ट ये आया कि महिला तो शादी शुदा थी ही, वहीं बाबा भी शादी शुदा निकला। यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिला के पियर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता की मानें तो वह बीमारी के इलाज के लिए तांत्रिक बाबा के पास झाड़-फूंक के लिए पहुंची थी। इसी दौरान बाबा ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया।

पुलिस को दिये बयान में महिला ने कहा कि 10 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पति के साथ रहने के लिए पंजाब चली गई। उसका एक बेटा भी है। अक्टूबर के महीने में पिछले साल गांव आई तो तबीयत बिगड़ गई थी। इसलिए पीरापुर पंचायत के एक बाबा के पास इलाज के लिए गई।

बाबा कृष्ण देव पासवान ने इलाज के नाम पर नजदीकियां बढ़ाईं और फिर प्रेम जाल में फंसाकर अपनी हवस का शिकार बनाते रहा। दिसंबर में बाबा ने मंदिर में ले जाकर शादी भी रचा ली। इसके बाद महिला ने पति को छोड़ दिया और किराये का मकान लेकर रहने लगी।

एक दिन महिला ने बाबा को कहा कि वह भी उसके साथ उसके घर चलेगी। बाबा ने आनाकानी की, लेकिन महिला उससे घर पहुंच गई। पीड़िता जब घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए, बाबा भी पहले से शादीशुदा था और एक बेटा भी था। बाबा के साथ महिला को देखकर उसके घर वालों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर भगा दिया।

महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिल को की है कि प्रेम जाल में फंसाकर बाबा ने उसे धोखा दिया है। अब वह घर में रखना नहीं चाह रहा है। सभी लोगों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इस मामले में पंकज यादव (पियर थाना अध्यक्ष) कहा मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़