Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चाचा भतीजी में लड़ गई आंख तो गांव से निकल जाने की सज़ा मिली, पढ़िए दिलचस्प मामला

43 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा।  जिला के मझिआंव थाना अंतर्गत आमर गांव में प्रेमी प्रेमिका को ग्रामीणों ने गांव से बाहर भगाया। पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9के पश्चिम टोला आमर में प्रेमी -प्रेमीका शादी कर वापस लौटने पर दोनों को ग्रामीणों ने जमकर विरोध गुरुवार को शाम में किया था। एवं घर में नहीं घुसने दिया तथा गांव से बाहर भगाया था, जिसकी सूचना थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो को दी गई थी। थाना प्रभारी के निर्देशानुसार मौके पर एसआई मणिकांत मेहरा पूरे दलबल के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराना चाहा परंतु ग्रामीणों के आगे उनकी एक न चली ,एवं लड़का -लड़की को गांव से बाहर भगा कर ही दम लिया।

पुलिस के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों एवं लड़का पक्ष में झड़प भी हुई थी, एवं मार पिट भी हुआ था। एवं लड़का लड़की जिस गाड़ी में आए थे उस बोलेरो का पत्थर मारकर शीशा भी तोड़ दिया गया था।

इधर ग्रामीणों का कहना था कि किसी भी कीमत पर इन दोनों को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा क्योंकि इन दोनों के चलते गांव का हमारे लड़का लड़कियों और परिवार समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। आए दिन हमारे बाल बच्चों की शादी विवाह में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। इसलिए इन्हें जहां जाना है जाएं। रिश्ते को कलंकित किए हैं।

पुलिस को मौके पर ग्रामीणों का विरोध सहना पड़ा और अंततोगत्वा कोर्ट से शादी कराए दोनों प्रेमी प्रेमिका को गांव से बाहर भागना पड़ा था ।

लड़का लड़की को जब रास्ता नहीं दिखा तो वे दोनों पुलिस अधीक्षक के पास गए एवं सारी मामला का जानकारी दी गई । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मझिआंव थाना की पुलिस दोनों लड़का लड़की को लेकर लड़का के घर सुरक्षित रखवाने के लिए गए शुक्रवार को शाम में आमर पश्चिम टोला गांव निवासी दिलीप पासवान की 23 वर्षीय पुत्री दीपा कुमारी एवं प्रवेश पासवान के 26 वर्षीय पुत्र अभय कुमार पासवान का नाम शामिल है ।  दोनों में कई वर्षों से आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसे पिछले दिनों उन्होंने गढ़वा कोर्ट से शादी कर घर में आने के क्रम में ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया था एवं भगा दिया गया था। वे दोनों आपस में चाचा भतीजी है परंतु दोनों ने आपस में प्रेम प्रसंग में आकर कोर्ट में शादी कर ली है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़