माता पिता एवं तीन भाइयों की सम्पत्ति हड़पने के बाद तीन लाख रुपए कर्ज लेकर बैंक में 13 बीघा जमीन बंधक

82 पाठकों ने अब तक पढा

मलिक यादव की रिपोर्ट 

जालौन – ग्राम पंचायत मटरा गांव के रहने वाली पीड़ित बुजुर्ग महिला अशोक रानी पत्नी प्रभू दयाल, उम्र लगभग 70 बर्ष में अपने दबंग सगे बेटे सुनील कुमार के षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी करके अपने पिता प्रभू दयाल से 13 बीघा जमीन का कुछ हिस्सा बैनामा करा लिया एवं कुछ हिस्सा की बसीयत करने के बाद अपने पिता प्रभू दयाल अपने साथ घर में रखकर नशीली दवाओं को खिलाकर मानसिक रूप से बीमार कर दिया है। 

दिनांक दिनांक 30/03/2023 को प्रभू दयाल पत्नी अशोक रानी को दबंग बेटे सुनील कुमार की करतूतों का पता चला कि सारी जमीन पर कब्जा करना चाहता है। उसी दौरान जानकारी हासिल करने पर पता चला कि सुनील कुमार के द्वारा दिनांक 27/8/2022 को गाटा संख्या 258 रकबा 1428 को= 331 में अंकित खातेदार सुनील कुमार पुत्र प्रभू दयाल का सम्पूर्ण भाग का हिस्सा बैंक में बंधक हैं। 

इसलिए अशोक रानी के अन्य 3 बेटों में सुघण सिंह व गुलाब व आशिक के हिस्से की जमीन के लिए न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं। अशोक रानी के कथनानुसार अपने दबंग बेटे सुनील कुमार के बारे बताते हुए पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुनील कुमार कुछ समय पूर्व में बलात्कार के जुर्म में जेल से छूटकर आया इसलिए पूरे परिवार के लोगो को डराने धमकाने की कोशिश कर रहा है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Fpvu_7fvuNE[/embedyt]

पीड़ित महिला अशोक रानी को पत्रकारों ने लिखित तहरीर कोतवाली कालपी को Fir दर्ज कराने और उपजिलाधिकारी कालपी को भी प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराने की सलाह दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top