आकाश से चमक कर गिरी मौत ने बनाए दो को अपना शिकार 

58 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। जिला के लार थाना क्षेत्र नैनी गांव निवासी रामाकांत यादव पुत्र स्वर्गीय राम लाल यादव अपने पशुओं को लेकर खेत में चराने के लिए ले गए थे, इसी दौरान शुक्रवार को दोपहर में अचानक आई बारिश के दौरान उनके ऊपर अकाशीय बिजली गिर गई। जिससे इनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर और इसकी सूचना परिजनों को दी घटना की जानकारी होने के बाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। लोगों के द्वारा बताया गया इनका एक पुत्र संजय यादव जो दिव्यांग है ,घटना की सूचना के बाद उनकी पत्नी इंद्रावती देवी का रो- रो कर बुरा हाल है।

जबकि दूसरी घटना मईल थाना क्षेत्र नरियाव गांव निवासी भगनी देवी पत्नी स्वर्गीय हरिकिशन पाल अपने खेत में सोहनी करने गई थी। तभी बारिश के समय आकाशीय बिजली गिर गई, इसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही उनके बेटे सुरेंद्र पाल, व जितेंद्र पाल सहित, और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मईल थानाध्यक्ष- सुभाष चंद्र पांडे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top