Explore

Search
Close this search box.

Search

11 January 2025 1:49 am

लेटेस्ट न्यूज़

ताइक्वांडो विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी गोण्डा ने किया सम्मानित

25 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर व गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में जहां गोंडा का नाम व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की संख्या ना के बराबर थी वही आज ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो सुविधाएं आड़े नहीं आती। खेल सुविधाओं के अभाव में भी जनपद के खिलाड़ी प्रतिदिन पसीना बहाते हुए देखे जा सकते हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण खिलाड़ियों का प्रदर्शन है। राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जनपद गोंडा के खिलाड़ी दर्जनों स्वर्ण पदक लाकर जनपद का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं तो वहीं जनपद को प्रथम व द्वितीय स्थान पर पूरे प्रदेश में ला रहे हैं।

प्रत्यूष राज ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह दिन दूर नहीं जब गोंडा का खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक जैसे खेलों में प्रतिभाग कर जनपद का नाम पूरे देश में रोशन करेगा।उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही लखनऊ में 19 से 21 अगस्त तक चौक स्टेडियम में आयोजित हुई जोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोंडा जनपद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया।

गोंडा सचिव प्रत्यूष राज ने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गोंडा को 10 स्वर्ण पदक 08 रजत पदक व 7 कास्य पदक प्राप्त हुए। इन विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने खिलाड़ियों को पदक पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

पदक विजेताओं में पीयूष राजभर,महक मौर्या,जिया सिंह,अंशिका वर्मा,उत्कर्ष सिंह, मनीष कुमार दिवाकर, सृष्टि द्विवेदी, श्रेया सिंह, निष्ठा द्विवेदी, अभिनव सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई जनपदों को खिलाड़ियों को भारी अंतर से पीछे करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया।इसके साथ ही वान्या पांडेय,अंशिका मौर्या,वैष्णवी चतुर्वेदी,कुणाल तिवारी,आयुष राजभर,अंश सिंह,हर्षित,देवांश मिश्रा को रजत पदक प्राप्त हुआ तथा रणबीर सिंह,कुंवर कुंज सिंह,उमंग राजभर,अभिराज सिंह,अयान खान, नैना,अभिजीत राज को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी देवेंद्र शर्मा,अरुणचंद नागर,संदीप चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के प्रायोजक रहे संतोष गुप्ता डायरेक्टर आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर वहीं खेल को प्रोत्साहित करने के लिए डॉक्टर ओ.एन. पांडेय,डॉक्टर स्वर्णा कुमार,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनीता कनौजिया ने आयोजक सचिव प्रत्यूष राज को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़