संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : उपायुक्त के निर्देश पर सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार दास ने शुक्रवार को जिले के कांडी अंचल में अंचलाधिकारी का प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी से अंचलाधिकारी का प्रभार लिया। अंचलाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी के पास था।
अंचलाधिकारी का प्रभार लेते हुए अंचलाधिकारी अजय कुमार दास ने बताया कि प्रखंड वासियों के लिए अंचल से संबंधित विभिन्न प्रकार के सभी कार्यों को गंभीरता पूर्वक समय पर पूरा किया जाएगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान योजना, मोटेशन, रजिस्टर टू का ऑनलाइन संबंधित या अन्य प्रकार के सभी कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा। अंचल कर्मी समय पर व प्रतिदिन अंचल कार्यालय में मौजूद रहेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को किसी समस्या को लेकर परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि मेरी प्राथमिकता होगी कि अंचल में ईमानदारी पूर्वक अंचल कर्मी अपना दायित्व का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मैं अंचल कार्यालय में मौजूद रहूंगा व इस क्षेत्र की समस्या को दूर किया करने का पूरी कोशिश करूंगा।
मौके पर सीआई जगन्नाथ मांझी, राजस्व कर्मी बेलासिष केरकेट्टा, दीपक कुमार यादव, गणेश सिंह चौधरी, मोहम्मद वसीम अख्तर, प्रखंड सहायक रविंद्र पाण्डेय, संत कुमार, रामाशीष पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."