चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
पश्चिम उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई से 03 अगस्त तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 02 और 03 अगस्त भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।
शुष्क मौसम और बारिश की कमी से जूझ रहे यूपी में दो दिन से हुई बारिश से राहत मिली है। 23.4 मिमी बारिश के साथ ही 29 जुलाई तक कई इलाकों में 196.2 मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य के सापेक्ष 86.7 फीसदी है। जुलाई के आज एवं कल दो दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीदों के बीच यह ग्राफ और सुधरने की उम्मीद है। इस अवधि में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश से दिन-रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिन का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस से फिसलकर 30.7 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर पहुंच गया। अगले दो दिन भी भारी बारिश का अलर्ट है।
भले ही मानसून ने खूब तरसाया पर जुलाई के आखिरी में वह ऐसा मेहरबान हुआ कि पूरा लखनऊ झमाझम बारिश से तरबतर हो गया। सावन में झूम के बादल बरस रहे हैं। वह बात अलग है कि कभी इस इलाके में तो कभी उस उलाके में। मौसम विभाग बता रहा है कि अभी हफ्ते भर ऐसे ही बरसात जारी रहेगी। इस बरसात के बावजूद मानसूनी बरसात अभी अपने जुलाई के कोटे से करीब करीब 35 फीसदी पीछे है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."