दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
राठ: कोतवाली के एक दारोगा पर महिला ने चोरी के आरोप में घर में तोड़फोड़ कर बंधक बना मारपीट करने पर चोट लगने का आरोप लगाया है। कोतवाल ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बता उस पर शांतिभंग की कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
बिलरख गांव निवासी मंजुल पत्नी सीताराम ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते तीन दिन पूर्व कोतवाली के दारोगा देवीदीन व कुछ अन्य पुलिसकर्मी उसके पति सीताराम को चोरी के आरोप में पकड़ने के लिए घर आए। उसी समय वह सब्जी लेकर घर पहुंची थी। तभी वहां मौजूद दारोगा उसे लाठी मारकर घर के अंदर ले गया उसके बाद उसने महिला पुलिसकर्मियों को घर के बाहर खड़ा कर दिया और उसे घर के अंदर ले जाकर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा।
आरोप लगाया कि उसे कोतवाली के एक कमरे में बीते तीन दिनों से बंद रखे हुए है। साथ ही कहा कि मारपीट से उसके शरीर के नाजुक अंगों में भी चोटें आई हैं, जिससे वह चलने फिरने व बैठने के लायक भी नहीं है।
कोतवाल दिनेश सिंह ने बताया कि महिला के द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। महिला के पति सीताराम पर चोरी का मुकदमा दर्ज है। पति को पकड़ने गई पुलिस के साथ महिला गाली गलौज कर रही थी। जिस वजह से उसका शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."