Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

डीएम की वजह से मिला इस युवती को नया जीवन

16 पाठकों ने अब तक पढा

 राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया: देवरिया के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इंसानियत की अनूठी मिशाल पेश की। हार्ट की बीमारी से जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही एक युवती ने अपने इलाज के लिए डीएम से आर्थिक मदद मांगी तो डीएम ने सिविल सोसायटी से न केवल उसके खाते में पैसा डलवाया, बल्कि युवती को आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी बनवाकर उसके हार्ट का सफल ऑपरेशन कराया। इलाज के बाद नया जीवन पाने वाली युवती जिलाधिकारी को अपना भगवान मान रही है। डीएम के इस नेक काम का हर कोई सराहना कर रहा है।

देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के अमौना, रावतपार अमेठिया निवासी शशि मिश्रा (21) हार्ट की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। शशि का वॉल्व खराब हो गया था। जिसकी वजह से रक्त ठीक से पंप नहीं हो रहा था। पटना के महावीर आरोग्य संस्थान से उनका इलाज चल रहा था। जहां के डॉक्टरों ने शीघ्र ऑपरेशन कराने की सलाह दी, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था। शशि मिश्रा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से वित्तीय सहायता के लिए आवेदन किया, पर आवेदन निरस्त हो गया। ऑपरेशन न होने से शशि की हालत बिगड़ती जा रही थी।

ऐसे में शशि ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से ऑपरेशन के लिए 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई। पीड़िता की मार्मिक अपील पर डीएम द्रवित हो उठे और उन्होंने शशि मिश्रा की मेडिकल रिपोर्ट एवं उसके परिजनों की आर्थिक स्थिति की जांच कराई। जांच में मेडिकल रिपोर्ट एवं आर्थिक दशा खराब पाई गई। जांच से संतुष्ट होने के बाद जिलाधिकारी ने एक दिन के भीतर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अंत्योदय राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। अंत्योदय राशन कार्ड बनने के साथ ही शशि आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी बनने की योग्य हो गई। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आरोग्य मित्र के माध्यम से अगले ही दिन शशि का आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनवा दिया।

आयुष्मान कार्ड से ऑपरेशन में आने वाले खर्च की व्यवस्था तो हो गई, मगर हार्ट वॉल्व में लगने वाले उपकरण के लिए पैसे की व्यवस्था करनी थी। शशि ने पुनः जिलाधिकारी से 1 लाख 4 हजार रुपये की सहायता की गुहार लगाई। डीएम ने संवेदना दिखाते हुए मानवीय आधार पर सिविल सोसायटी से शशि के खाते में पैसा डालने का आग्रह किया। महज कुछ घण्टों के भीतर शशि के अकॉउंट में जरूरत भर के पैसे पहुंच गए। डीएम की मदद से शशि मिश्रा का ऑपरेशन पटना के महावीर आरोग्य संस्थान में हो गया है और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।

शशि मिश्रा ने बताया कि पिछले 10 दिन चमत्कार की तरह गुजरे हैं। कहीं से कोई आस नहीं दिख रही थी। ऐसे में डीएम साहब की वजह से ही मुझे नया जीवन मिला है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा पुनीत काम है।

सरकार जनहित में आयुष्मान भारत, अंत्योदय राशन कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। यदि लोग समय रहते इन योजनाओं का लाभ उठा लें तो वे किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से मुकाबला करने में सक्षम होंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़