Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

किसान सम्मान निधि योजना में 3725 किसान ऐसे साबित हो गए अयोग्य

43 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बलरामपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पा रहे लाभार्थी को अगली किस्त तभी मिलेगी जब वह ई-केवाईसी करा लेंगे। इस बीच पोर्टल ने 3725 किसानों को अयोग्य घोषित कर दिया है। पात्रता के लिए जरूरी आधार कार्ड व भू अभिलेख समेत अन्य विभिन्न खामियां पकड़ी जाने के बाद सम्मान निधि पोर्टल ने ऐसे लोगों की निधि रोकते हुए इसकी सूची कृषि उप निदेशक को भेजी है। इसके अलावा एक लाख से अधिक किसानों की ई-केवाईसी न होने के कारण भी किस्त रुकने की आशंका प्रबल हो गई है। इसके अलावा ई-केवाईसी न कराने वाले एक लाख 10 हजार किसानों के निधि पर संकट मड़रा रहा है। किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे 282985 किसानों में से 169103 ने ही ई-केवाईसी कराया है। यह ई-केवाईसी कराने के लिए जनसेवा केंद्रों का काट रहे हैं, लेकिन वह कभी नेटवर्क न होने तो कभी साइट न चलने समेत अन्य बहाने दे रहे हैं। जन सेवा केंद्र संचालक बार-बार समस्या बताकर लाभ लेते रहने का सपना पाले किसानों का शोषण कर रहे हैं। सभी लाभार्थी करा लें ई-केवाईसी।

कृषि उप निदेशक डा. प्रभाकर सिंह ने सभी लाभार्थी किसानों से आह्वान किया है कि वह जनसेवा केंद्रों पर जाकर ई-केवाईसी करा लें। समय से ई-केवाईसी न कराने वाले लाभार्थियों की अगली किस्त रुक जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़