ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। स्थानीय विद्युत वितरण खण्ड में एकमुश्त समाधान योजना के तहत अंतिम दिन विद्युत बिजली जमा करने वाले उपभोक्ताओं की लम्बी भीड़ लग गई । सुबह से ही उपभोक्ता लम्बी लाइन लगाकर काउंटर पर खड़ा हो गए। वहीं कैंप के माध्यम से पन्द्रह लाख रुपए से अधिक राजस्व की वसूली की गई।
225 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ लिया। इन उपभोक्ताओं को सरचार्ज में सौ प्रतिशत की छूट दी गई। कैंप में बिजली बिल संशोधन, गलत रीडिंग सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया गया। 30 जून अंतिम तिथि होने के कारण बिल जमा करने वालों पर रिमझिम बारिश का कोई असर नही पड़ा। उपभोक्ताओं की लम्बी भीड़ को लेकर उपकेंद्र पर पूरे दिन गहमागहमी बनी रही।
कैंप की सफलता के लिए विद्युत विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया था। लिहाजा इसका असर भी दिखा। वही जेई जितेन्द्र कुमार ने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि होने कारण हमारे यहां बिल जमा करने वाले स्टाफ को बढ़ा दिया गया था साथ ही जो भी उपभोक्ता उप केन्द्र पर आ गए थे उन सबका बिल जमा कराया गया ।
इस मौके बच्चालाल, अवधेश यादव, चन्द्रप्रकाश, राजेश यादव, दद्दन, ब्रजेश तिवारी, धर्मेन्द्र, मोतीलाल, रंजीत, राघवेन्द्र, सुमित सिंह, जमील, सुधीर, सुनील कुमार,रविन्द्र कुमार,जिशान खान आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."