Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 4:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

योग दिवस के अवसर पर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय मे योगाभ्यास सम्पन हुआ

45 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के योग केंद्र एवं पंजाब नेशनल बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रातः काल विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय परिसर में योग दिवस एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.एल.श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर अंचल पीएनबी के उप महाप्रबंधक दिनेश मित्तल, विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यास विश्वविद्यालय के क्रीड़ा मंडल के निदेशक प्रो.एस के.मीणा और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएनबी के वरिष्ठ अधिकारी दिलीप पटनायक रहे ।

आज के इस कार्यक्रम में कमलेश कुमार और तुषार के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थियों एवं बैंक के कर्मचारियों ने आसन, प्राणायाम एवं योग का अभ्यास किया ।कार्यक्रम की शुरुआत में योग केंद्र निदेशक प्रो. बी.एल.दायमा ने सभी का स्वागत किया।

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से विश्वविद्यालय के कुलपति को शॉल ओढ़ाकर एवं साहित्य भेंट करके स्वागत किया गया ।अंत में प्रो. एस. के.मीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन थिएटर सेल के निदेशक डॉ. हितेंद्र गोयल ने किया ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार श्रीमती गोमती शर्मा ,सिंडिकेट सदस्य प्रो के. एन. गेनवा , प्रो. प्रवीण गहलोत, प्रो. एस.आर.जाखड़ के अलावा अनेक शिक्षकों के साथ-साथ अशेक्षणिक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों एवं जोधपुर शहर के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया एवं आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल अनुसार यौगिक क्रियाओं से आज के दिन की सार्थकता को पूर्ण किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़