Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700
कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ। जेष्ठ माह के आखिरी पांचवें बड़े मंगल के दिन मंदिरों में भक्तों की बड़ी भीड़ रही। केसरी नंदन को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त हनुमान चालीसा सुंदरकांड बजरंग बाण का पाठ जगह-जगह भंडारे लगाए गए। जेष्ठ मां के आखरी पांचवे बड़े मंगल पर लखनऊ के 700 के करीब चौराहों और मोहल्ले और स्थानों पर भंडारे और पूजन का आयोजन किया गया।
देखिए इन तस्वीरों में लखनऊ का बड़ा मंगल
ये तस्वीर डिंपल के घर के सामने हनुमान मंदिर की है। यहां उन्होंने भव्य भंडारे का आयोजन किया।
डिंपल ने ाकाहिरी बड़े मंगल के दिन भंडारे में हिस्सा लिया।
लखनऊ में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी है। यह तस्वीर हनुमान सेतु मंदिर की है।
ये तस्वीर लखनऊ के दीनदयाल उपाध्याय पार्क की है।
ये तस्वीर लखनऊ के गोमतीनगर इलाके की है। यहां एक निजी कंपनी ने भंडारे का आयोजन किया है।
गोमतीनगर में भंडारे में खूब लोगों की भीड़ उमड़ी।
भंडारे में लोगों को पूरी छोले बांटे गए। मीठे में लोगों को बूंदी मिली।
ये तस्वीर हजरतगंज में झलकारी बाई हॉस्पिटल की है। यहां हॉस्पिटल के बाहर भंडारे का आयोजन किया गया।
जेष्ठ महीने का आखिरी बड़ा मंगल आज था। इसमें लोगों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लखनऊ में 700 जगह भंडारे का आयोजन किया गया।
गोमतीनगर में भंडारे में लोगों की भीड़ जुटी।
ये तस्वीर सपा नेता डिंपल यादव की है। उन्होंने खुद लोगों को अपने हाथों से भंडारे का प्रसाद बांटा।
सुबह से भक्त दर्शन के लिए पहुंच गए।
सामाजिक प्रयास समिति ने आलमबाग स्थित अपने कार्यालय पर भंडारे का आयोजन किया।
हनुमानसेतु : हनुमान सेतु मंदिर में बड़े मंगल पर सुबह 4:00 बजे मंगला आरती के साथ मंदिर के कपाट खुले भक्तों को प्रसाद में लड्डू बांट आ गया। बड़े मंगल के आखिरी दिन हनुमान सेतु भक्तों भीड़ उमड़ी रही।
अमीनाबादहनुमानमंदिर : अमीनाबाद हनुमान मंदिर बड़े मंगल पर 101 किलो बेसन के लड्डू का भोग लगा। चांदी के वर्क से सिंगार किया गया। 11:30 बजे सब्जी पूरी हलवा चना भूमि और भोग लगाकर भंडारा शुरू हुआ।
पातालपुरीमंदिर : पक्का पुल स्थित लेटे हुए हनुमान जी पातालपुरी मंदिर में सुबह सिंदूर से चोला चढ़ाया गया सुबह 10:00 बजे से भंडारा प्रारंभ हुआ।