Explore

Search
Close this search box.

Search

7 February 2025 7:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अभिहीत अधिकारी उपस्थिति रजिस्टर में नहीं करते हस्ताक्षर और न ही जिला मुख्यालय छोड़ने पर लेते हैं अनुमति

48 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहीत अधिकारी चेतराम प्रजापति की मनमानी खूब देखने को मिल रही है जो शासनादेश का खुला उलंघन करते हुए कार्य कर रहे हैं व बिना जिलाधिकारी महोदय से अनुमति लिए ही जिला मुख्यालय छोड़ देते हैं अभिहीत अधिकारी शनिवार की शाम होते ही जिला मुख्यालय छोड़ देते हैं लेकिन दूसरे शनिवार की छुट्टी होने का फायदा उठाते हुए आज शुक्रवार को ही जिला मुख्यालय से नदारद हो गए l

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के पत्रांक- एफ.एस. डी. ए./खाद्य/2018/3187 दिनांक 19 सितंबर 2018 को जारी आदेश में यह निर्देश दिया गया है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपनी प्रगति रिपोर्ट को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपनी मासिक प्रगति रिपोर्ट को अभिहीत अधिकारी के समक्ष पेश करते हुए अपने अगले माह के रोस्टर को उपलब्ध कराएंगे व उसी रोस्टर के हिसाब से अगले माह भ्रमण करेंगे जिसकी रिपोर्ट अभिहीत अधिकारी को देनी होगी l

वहीं शासनादेश के यह भी स्पष्ट किया गया है कि अभिहीत अधिकारी अपने भ्रमण के पूर्व जिलाधिकारी महोदय को सूचित करेंगे व माह के अंत में अपनी मासिक प्रगति रिपोर्ट को जिलाधिकारी महोदय से सत्यापित करवाएंगे उसी आधार पर ही वेतन स्वीकृति दी जाएगी l

लेकिन चित्रकूट जिले में तैनात खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहीत अधिकारी चेतराम प्रजापति द्वारा न ही भ्रमण के पूर्व जिलाधिकारी महोदय से अनुमति ली जाती है और न ही मासिक प्रगति रिपोर्ट का सत्यापन कराया जाता है वहीं उपस्थिति रजिस्टर में भी अभिहीत अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाते हैं जिसके चलते अभिहीत अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए बिना जिलाधिकारी महोदय को सूचित किए हुए हर शनिवार को दोपहर में खाना खाने के बहाने निकल जाते हैं फिर वापस लौट कर कार्यालय नहीं आते हैं l

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिहीत अधिकारी शनिवार की शाम होते ही जिला मुख्यालय छोड़ देते हैं फिर सोमवार को ही वापस लौटते हैं व जिला मुख्यालय छोड़ने के बाद अभिहीत अधिकारी फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझते हैं न ही जिलाधिकारी महोदय की अनुमति लेना जरूरी समझते हैं लेकिन दूसरे शनिवार की छुट्टी का फायदा उठाते हुए अभिहीत अधिकारी आज शुक्रवार को ही जिला मुख्यालय छोड़ कर नदारद हो गए हैं l

अभिहीत अधिकारी द्वारा टूर डायरी भी नहीं बनाई गई है और न ही मासिक प्रगति रिपोर्ट/भ्रमण रिपोर्ट का सत्यापन कराया जा रहा है जिसके कारण अभिहीत अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए कार्य कर रहे हैं l

आम जनमानस द्वारा अभिहीत अधिकारी की शिकायत शासन प्रशासन व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से की जाती है लेकिन यह शिकायतें ठंडे बस्ते में डाल दी जाती हैं जिसके कारण अभिहीत अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़