Explore

Search
Close this search box.

Search

11 April 2025 12:00 am

बारात में आई स्कार्पियो में एसी चालू कर ले रहे थे शराब का मजा कि गेयर लगी और गाड़ी ने दो लोगों की ले ली जान और पढ़िए क्या हुआ ?

67 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

सुखपुरा(बलिया) : थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में दलित बस्ती में आई बारात में गुरुवार को देर रात अनियंत्रित स्कॉर्पियो से कुचल कर मौके पर एक किशोर सहित दो व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि एक किशोर सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रात को ही शवों को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया और स्कॉर्पियो को लेकर थाने चली आई।

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महुलानपार थाना सिकंदरपुर से मुखदेव राम के पुत्र नागेंद्र राम की बारात भोजपुर दलित बस्ती में अवधेश राम के यहां आई थी।द्वार पूजा के बाद जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था।इसी बीच कुछ बाराती नाच देखने हेतु दरवाजे से जनवासे में आ गए।शामियाने के बाहर बारातियों की एक स्कॉर्पियो यूपी 32 ईबी 1212 खड़ी थी।स्कॉर्पियो का एसी चलाकर उसी में बैठ कर कुछ बाराती शराब का लुत्फ ले रहे थे। इसी में किसी तरह स्कॉर्पियो का गियर लग गया गाड़ी तेजी से आगे बढ़ी और दो व्यक्तियों को कुचलते हुए एवं दो व्यक्तियों को घायल करते हुए आगे आम के पेड़ से टकराकर रुक गई।

स्कॉर्पियो के कुचलने से घटनास्थल पर ही देवनाथ (42) पुत्र लालबच्घन ग्राम बिजलीपुर ,काजीपुर थाना सिकंदरपुर व किशन (8) पुत्र नंदजी निवासी रामपुर कटरई थाना सिकंदरपुर की मौके पर ही मौत हो गई।मंटू पासवान (30) पुत्र हीरा पासवान निवासी भोजपुर थाना सुखपुरा व कुंदन भारती (9) पुत्र लालजी राम,रामपुर कटरई थाना सिकंदरपुर बुरी तरह से जख्मी हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया ।वहीं शवों को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया। आनन-फानन में शादी की रस्म पूरा कर बराती दुल्हन रिंकू को विदाई कराकर रात को ही लेकर चले गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."