Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 10:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

देवर भाभी की डांस मस्ती पर जब सास को आया गुस्सा तो देखिए वीडियो ? क्या हुआ

42 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

शादियों का सीजन पूरे शबाब पर है, जहां जाइए वहीं आपको शामियाने लगे नजर आ जाएंगे। ये शादियां बिना डांस के अधूरी हैं, आपको नाचते-गाते बाराती और घराती नजर आ ही जाएंगे। सोशल मीडिया पर तो ऐसे वीडियोज की धूम है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। पर कुछ ऐसे वीडियोज भी हैं जिसमें दूल्हा अपनी साली के साथ और दुल्हन अपने देवर के साथ धांसू परफॉर्मेंस दे रही है। देवर भाभी की रोमांटिक केमिस्ट्री वाला एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोगों को इनका देहाती डांस बहुत पसंद आ रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में घर की काफी महिलाएं खड़ीं हैं, तभी देवर डांस करने सामने आता है। वो अपनी भाभी को भी साथ डांस के लिए चैलेंज करता है। भाभी भी मैदान में आ जाती हैं और फिर होता है घमासान डांस, पीली साड़ी में भाभी कयामत लग रही हैं। देवर भाभी के बीच ऐसी गजब की केमिस्ट्री देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहां मौजूद सारी महिलाएं मुंह छुपाकर ये नजारा देख रही थीं। कि तभी दूर खड़ी सास की नजर इन पर पड़ गई। सास से बर्दास्त नहीं हुआ कि लोग उनकी बहू को इस रूप में देखें।

सास ने जैसे ही देखा कि बहू अपने पति को छोड़ देवर संग धमाकेदार डांस कर रही है, उसने आव देखा ना ताव दौड़कर पहुंच गई। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सास ने बहू को खींचकर देवर से दूर किया, पर बहू पर तो जोश चढ़ा था नाचने का। बहू ने सास को ऐसा धक्का दिया कि वो जिंदगी भर याद रखेंगी। देवर के साथ भाभी ने फिर से देहाती डांस करना शुरू कर दिया। यूट्यूब पर इस वीडियो पर अब तक 34 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़