Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

पारिवारिक कलह से तंग मां बेटी ने लगाई नदी में छलांग, बेटी की मौत मां गंभीर

34 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। पारिवारिक कलह में मां-बेटी ने अपनी जान देने के लिए नदावर घाट पर छोटी गंडक नदी में छलांग लगा दी। इस घटना में बेटी की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

भाटपाररानी थाना क्षेत्र के पकड़ी उमन गांव निवासी मृत्युंजय तिवारी अपनी पत्नी संगीता तिवारी (35) एवं इकलौती बेटी आराध्या (11) को लेकर सलेमपुर के टीचर कालोनी में रहते हैं।

इनकी बेटी कक्षा 6 वीं की छात्रा थी। पुलिस के अनुसार शनिवार को किसी बात को लेकर पति एवं पत्नी में विवाद होने के कारण पत्नी रात में अपनी बेटी को साथ लेकर कस्बा के नदावर घाट पर पहुंची और छोटी गण्डक नदी में छलांग लगा दी। लोगों की सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे कोतवाल नवीन कुमार मिश्र ने लोगों की प्रयास से बेटी आराध्या (11) की शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि उसकी मां संगीता तिवारी (35) की हालत नाजुक देख सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोतवाल नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि पारिवारिक कलह में मां-बेटी नदी में खुदकुशी के लिए कूदी थी। इस घटना में बेटी की मौत हो गई है जबकि मां की स्थिति गंभीर है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़