राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया, भागलपुर। सलेमपुर तहसील सभागार में पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा ” डिजिटल युग में कैसे करें मजबूत पत्रकारिता” विषय पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि जनादेश एक्सप्रेस के प्रबंध सम्पादक सिद्धार्थमणि त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता किसी भी क्षेत्र की हो, प्रिंट हो, इलेक्ट्रॉनिक हो या वेब हो सभी में शुद्धता और सुचिता की आवश्यकता है। वेब पत्रकारिता बहुत हद तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से मेल खाती है। ज्यों-ज्यों देश में इंटरनेट तक लोगों की पहुंच बढ़ रही है डिजिटल युग के विकास की गाथा लोगों तक पहुंच रही है। यही कारण है कि कुशल वेब पत्रकारों की मांग भी बढ़ रही है। सरकार भी डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रही है। ऐसे में करंट न्यूज की फास्ट फ्लो में गलतियां भी हो रही हैं। पत्रकारों को चाहिए कि अपना लिखा एक बार पाठक बनकर ढंग से पढ़ें, फिर पोस्ट करें तो आप की खबर मजबूत होगी।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए पत्रकार एसोशिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एन डी देहाती ने कहा कि वेब यानी ऑनलाइन मीडिया। इसे न्यू मीडिया भी कहते हैं। इस डिजिटल युग में प्रिंट और टीवी की चकाचौंध के बीच तेजी से उभरता हुआ एक नाम है वेब मीडिया। यह एक ऐसी मीडिया है, जहां आप घर बैठे देश दुनिया की सभी हलचलों से वाकिफ हो रहे हैं। स्मार्ट मोबाइल के आ जाने से तो अब आप चलते-फिरते कहीं भी, जहां चाहें खबर पढ़ सकते हैं। दिनभर की खबरों से अपडेट रह सकते हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया ने कहा की हमें आदर्श पत्रकारिता की मिसाल पेश करनी होगी।
राष्ट्रीय संयोजक सत्य प्रकाश पाण्डेय ने कहा जनता और पाठकों के बीच खबरों की विश्वसनीयता ही डिजिटल युग के भागम-भाग में पत्रकारों के मजबूत आधार का स्तंभ है।
संगठन के संरक्षक मंडल के सदस्य विपुल तिवारी ने कहा कि विश्वसनीय पत्रकारिता से ही हर हर न्याय की चौखट से निराश पीड़ित व शोषितों को न्याय की उम्मीद लगी रहती है।
भोजपुरिया अमन के संपादक जनार्दन सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में कोई घटना, भ्रष्टाचार छुप नहीं सकता है। राम विलास प्रजापति ने कहा कि स्वस्थ पत्रकारिता, स्वच्छ पत्रकारिता ही मजबूत पत्रकारिता की राह आसान करता है।
कार्यशाला की अध्यक्षता सलेमपुर तहसील अध्यक्ष फैज इनाम और संचालन प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने किया।
कार्यशाला में दिलीप कुमार मल्ल, विनय कुमार मिश्र, अग्रसेन विश्वकर्मा, दिलीप कुमार भारती, सुनील यादव, राम भरोसा चौरसिया, अंकित वर्मा, मन्नू वर्मा, अजय कुमार पाण्डेय, गोविंद मिश्र, वरूण कुमार मिश्र, पुनीत पाण्डेय, पप्पू बाबा,सूरज सिंह, कामेश वर्मा, दिलीप सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ला, करन यादव, प्रदीप कुमार मौर्य, मिथिलेश कुमार, शहबाज खान, सूर्य प्रकाश मणि, हरिशंकर प्रसाद, शेषनाथ सिंह, आगमेश शुक्ला, रविशंकर तिवारी, सुभाष चंद्र मिश्र, अलि असगर, पद्माकर मिश्र, विजय कुमार यादव, विरेन्द्र कुमार पाण्डेय, डाॅ आमोद कुमार यादव, रत्नेश कुमार चौरसिया आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."