WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
IMG-20250425-WA0005
IMG-20250425-WA0006
previous arrow
next arrow

बीच बाजार अचानक तेज धमाके की आवाज के बाद मची भगदड़ ; गैस सिलेंडर फटने की चर्चा

76 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर,  चौक गर्ल्स कालेज मार्ग पर ओम प्रकाश गैस वाले की दुकान से तेज आवाज के साथ धमाका होते ही बाजार में भगदड़ मच गई। धमाके से मकान की छत व दीवार में दरारें आ गईं हैं। कोतवाली नगर की पुलिस ने पहुंच कर चौक व गर्ल्स इंटर कालेज की तरफ से आवागमन बंद करा दिया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ओम प्रकाश का नाती माता प्रसाद बीच बाजार में रसोई गैस सिलिंडर का काम करता है। शनिवार सुबह 11.30 बजे अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग सहम गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले एक और धमाका हुआ। दुकान में आग लग गई। धमाके से पड़ोसी अजय श्रीवास्तव के मकान व गुलाम मुहम्मद की दुकान में दरार पड़ गई है।

ओम प्रकाश ने बताया कि 20 भरे सिलिंडर रखे थे। पड़ोसियों ने भरे 17 रसोई गैस सिलिंडर वाहन पर लाद कर हटाया। मलबे में दो दगे सिलिंडर, एक पेट्रोमैक्स व एक बड़ा सिलिंडर पिचका मिला है। दुकान के पिछले भाग में ही परिवजन रहते हैं। धमाके की आशंका होते ही परिवार के लोग बाहर निकल आए थे। प्रथम दृष्टया सिलिंडर में धमाका होने की बात कही जा रही है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

चौक बाजार में ही अवैध तरीके से रसोई गैस सिलिंडर रिफलिंग का भी कारोबार तीन लोग करते हैं, जो बड़े से छोटे सिलिंडर में गैस भरने का काम करते हैं। बीच बाजार घनी आबादी में चल रहे इस अवैध कारोबार पर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। हालांकि पुलिस वितरण करने के लिए सिलिंडर लाने की बात कह रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top