सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए छपिया भिंगारी में बुक बैंक की स्थापना करेगा। जिला संयोजक उत्कर्ष नमो वत्स मिश्र ने बताया की ग्रामीण परिवेश में मेधा और लगन की कोई कमी विद्यार्थियों के बीच नहीं हैं,कमी केवल एक अच्छे केंद्र व मार्गदर्शन की हैं जो समय समय पर विद्यार्थियों को स्वाध्याय के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पथ प्रशस्त करा सकें,सरया व बनकटा मिश्र में पहले से ही विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठशाला से लाभान्वित किया जा रहा है और अब जल्द ही “बुक बैंक” की स्थापना के पश्चात विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा व किताबों का सहयोग मिलेगा।
बुक बैंक संयोजक अभिषेक सिंह कुशवाहा ने बताया की विद्यार्थी परिषद आगामी 9 जुलाई को अपने स्थापना के 75 वें वर्ष में प्रवेश करेगी,9 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के दिन इसका उद्घाटन कर क्षेत्र के विद्यार्थियों को सुपूर्द करेगी। इस दौरान प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विपुल पांडेय, अभिषेक चतुर्वेदी,राहुल कुशवाहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."