Explore

Search

November 5, 2024 9:19 am

अलग अलग जगहों पर किसानों की उम्मीद में लगी आग, भयंकर नुकसान

5 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

गोरखपुर। जनपद में शनिवार को अलग-अलग 25 स्थानों पर आग लगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए दिन भर दौड़ती रही। कई जगहों पर गाड़ी के पहुंचने से पहले ही गांव के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। गगहा के रियांव में लगी आग की वजह से दो घंटे तक हाटा-रियांव-असवनपार और साऊखोर-सेमरा मार्ग पर आवागमन ठप रहा।

गोला थाना क्षेत्र के दीपगढ़ गांव में शनिवार को दोपहर शार्ट-शर्किट से आग लग गई, जिससे तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। कैंपियरगंज के मिरहिरिया गांव में दोपहर को अचानक लगी आग से गेहूं की फसल, डंठल, भूसा व तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाई।

गगहा के रियांव आग के दक्षिण खेत में आग लग गई।तेज पछुआ हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गेहूं के डंठल में लगी आग तेज रफ्तार से असवनपार गांव की तरफ बढ़ रही थी। ग्रामीण पम्पिंग सेट और समरसेवल की मदद से आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए थे, लेकिन आग ने राजू प्रसाद की रिहायशी झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। इसके अलावा बदरी, रामायन, राजबहादुर यादव, गामा, सुरज, मन्ना, चंद्रिका का रखा भूसा जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीण अग्निशमन दल का इंतजार करते रहे। आग तकरीबन आठ किमी तक फैल गई। आसपास के कई गांवों के लोगों के जुटने पर किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका।

बड़हलगंज के महुआपार में दोपहर को खेत में आग लग गयी, तेज पछुआ हवा के चलते देखते ही दखते आग कई गांव के सीवान तक पहुंच गई। गनीमत रहा कि सभी खेत से गेहूं कट चुके थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."