Explore

Search

November 2, 2024 2:13 am

स्कूल चलो महा अभियान में किये गये नवीन नामांकन

2 Views

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

देवरिया। स्कूल चलो महा अभियान के अंतर्गत विकास क्षेत्र सलेमपुर के 92 ग्राम पंचायतों में नवीन नामांकन हेतु विशेष अभियान प्रातः 7:30 से 2:00 बजे तक चला।

खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर व्यास देव जी द्वारा मुसैला खुद, डेहरी उर्फ़ तिलौली, पुरैना, मटियारा, मुजरी खुर्द, डुमालिया, सिसवां दीक्षित, हरैया, गुमटही, चंद्रभान सिंह जी के ईट भट्ठा, तिवारी जी के ईट भट्टे, पड़री वनमाली आदि का सघन नामांकन अभियान चलाया गया। ए आर पी विजय शंकर सिंह द्वारा ग्राम पंचायत शहला और मिश्रौली के 10- 10 मजरों का सर्वे किया गया। एआरपी बृजेश कुमार द्वारा ग्राम पंचायत बंजरिया और ग्राम पंचायत रामपुर बछौर का सघन नामांकन सर्वे पूर्ण किया गया।

एआरपी उग्रसेन सिंह द्वारा ग्राम पंचायत डोल छपरा, नांदघाट का नामांकन सर्वे किया गया। ए आर पी दुर्गावती गुप्ता द्वारा नगर क्षेत्र सलेमपुर बरसीपार, परान छपरा का सर्वे किया गया। एआपी बिपीन दूबे द्वारा मुसैला, बड़हरा का सर्वे किया गया। आज जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्नेस कुमार मंगलम ने विकास क्षेत्र सलेमपुर एवं भागलपुर के विद्यालयों का नामांकन सर्वे पूर्ण करने में सहयोग किया।

डायट मेंटर सलेमपुर ने अपने लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु सहयोग प्रदान किया। एस आर जी आदित्य नारायण गुप्त ने नामांकन सर्वे पूर्ण किया।

सलेमपुर विकास क्षेत्र अंतर्गत अहिरौली लाला में 62 बच्चों का नामांकन कराया गया। पड़़री बनमाली में 12, पिपरा तुलसी में 32, सिसवां दीक्षित में 7, कोल्हुआ में 11, चेरो में 5, चांदपलिया में 15, धनपुरवा में 9, इटहुआं चंदौली में 15, कोला में 10, सिसवा पांडेय में 5, ठोका बंसी में 7, नाद घाट में 13, मलकौली में 15, नवलपुर में 10, दोघड़ा में 10,बालेपुर कला में 19, सोनबरसा में 5, नदावर घाट में 18, दुबौली में 5 सहित कई विद्यालयों में महाअभियान के तहत नामांकन किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."