Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 11:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘मेरे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था मरने के अलावा’….यह लिखकर 19 वर्षीय युवती झूल गई फंदे से

48 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

बांदा। ‘गुड़िया मैं तुम्हारे पास आकर सब कुछ बताना चाहती थी कि सुभाष मेरे साथ क्या-क्या कर रहा है। हो सके तो मुझे माफ कर देना। मैं तुमसे मिले बगैर ही सबको हमेशा के लिए छोड़कर जा रही हूं। करन को भी मैंने बताया कि सुभाष मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। पर ये कैसे बताती कि सुभाष मेरे साथ क्या-क्या कर रहा है। वो तो मेरे सर थे न। सर ने मुझे कभी गलत नहीं सिखाया। हमेशा अच्छा ही सिखाते थे। मैंने किया भी वैसा ही, जो वो कहते थे। वो कहते थे कि कभी खुद से मरना नहीं चाहिए। पर मैं क्या करूं सर, मेरे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था मरने के अलावा’…. यह शब्द मरने से पहले 19 साल की युवती के हैं, जोकि उसने छह पन्ने के सुसाइड नोट में लिखा है। वहीं, सुसाइड नोट में खून से मां भी लिखा है।’

रस्सी के सहारे लटका मिला शव

दरअसल, मामला मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के कबरई गांव का है। यहां रहने वाली युवती का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार को युवती की मां और भाई रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर पर युवती और उसकी भाभी थीं। भाभी ने बताया कि वह शाम को वह किसी काम से घर के बाहर गई थी। वापस लौटी तो युवती का शव रस्सी के सहारे कमरे में लटक रहा था। आनन फानन उसने मामले की सूचना पड़ोसियों और पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुसाइड नोट में तीन नामों का जिक्र

सुसाइड नोट में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। युवती ने मरने से पहले अपने सुसाइड लेटर में तीन नामों का जिक्र किया है। पहला नाम गुड़िया का है। जिसको वह सबकुछ बताना चाहती थी, लेकिन किसी वजह से बता नहीं पाई। वहीं दूसरा नाम करन और तीसरा नाम सुभाष का है। परिजनों से जब इस मामले में पूछताछ की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

वहीं पुलिस भी मामले को लेकर साफ-साफ कुछ नहीं बता रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था। युवती ने सुसाइड क्यों किया, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

सीओ सिटी बोले- जांच की जा रही है

सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों के बारे में जांच की जा रही है। परिजनों का कहना है घर में युवती अकेली थी। इसके चलते फांसी लगा ली। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़