
68 पाठकों ने अब तक पढा
जावेद अंसारी की रिपोर्ट
लखनऊ । कैम्पल रोड पर स्थित फरज़ाना के भूखण्ड पर हुई कार्रवाई। लखनऊ विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र पास कराएं किया गया था निर्माण।
LDA ज़ोन 7 के ज़ोनल अधिकारी कवलजीत सिंह, ए.ई. राजेश तोमर, अवर अभियंता रविंदर श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, भानु प्रकाश वर्मा, व तमाम सुपर वाइजर व थाना प्रभारी ठाकुरगंज, SSI ज्ञानेश सिंह सहित तमाम पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के समनान गार्डन में यह करवाई समाचार लिखे जाने तक चल रही थी।