CBSE बोर्ड परीक्षा 2024-25 में आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं में हाजरा माजिद ने 99.4% अंकों के साथ जिला टॉप किया, वहीं 12वीं में आयुषी यादव ने 95.6% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अजय सिंह की रिपोर्ट
आजमगढ़। कोटिला स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण का कोई विकल्प नहीं होता। सत्र 2024-25 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ विद्यालय का, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
सबसे पहले बात करें कक्षा 10वीं की, तो हाजरा माजिद ने 99.4% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया और पूरे जनपद में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने आजमगढ़ पब्लिक स्कूल को एक बार फिर शैक्षिक उत्कृष्टता की अग्रिम पंक्ति में ला खड़ा किया है।
कक्षा 10वीं के टॉपर्स
हाजरा माजिद – 99.4% (जिला टॉपर), ज़ैनब साद – 96.2%, मदीहा शेख, इंशा आज़म – 96%, शेख आलिया बानो – 94.8%, जुबिया फलक – 93.4%, आयशा नोमान – 92.4%, शेख मिसबाहुल हक़ – 92.2%, अजमतुल्लाह अंसारी – 9%, अब्दुर्रहमान – 91.6%, अदीबा यूसुफ़ ख़ान – 91.2%, इमाद खान, मोइज़ जमाली, अली मोहम्मद – 90.6%, अलका गौतम – 90.4%, विनय सागर, ज़फ़र राशिद, रैयान अहमद – 90.2%, आर्यन सिंह – 90%
कक्षा 12वीं के टॉपर्स
वहीं दूसरी ओर, कक्षा 12वीं में आयुषी यादव ने 95.6% अंकों के साथ ह्यूमैनिटीज वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य छात्रों का प्रदर्शन भी प्रशंसनीय रहा।
सानिया (बायोलॉजी), फैसल तौफ़ीक व इशिता बर्नवाल (कॉमर्स) – 94% , स्नेहल यादव – 93.8% (बायोलॉजी), हाजरा बानो – 93.6% (बायोलॉजी), प्रग्या गौतम, मंताशा खालिद – 92.6%, अंशी सिंह – 91.4% (ह्यूमैनिटीज), मोहम्मद राफे – 91.2% (कॉमर्स), गौरव यादव – 90.6% (मैथ्स)
विद्यालय प्रबंधन ने इस ऐतिहासिक सफलता पर सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की ईमानदारी और अभिभावकों के सहयोग का नतीजा है। साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी छात्र इसी तरह से विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।
यह सफलता न केवल आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणादायक है। इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और सही मार्गदर्शन के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।