सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर, आजमगढ़ ने CBSE 2025 बोर्ड परीक्षा में 10वीं व 12वीं के शानदार परिणाम दिए। आयुष यादव ने 94.8% और अंकित यादव ने 95.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE), दिल्ली द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में आजमगढ़ स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर ने इस वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है।
मानविकी वर्ग में सर्वोच्च स्थान
12वीं कक्षा के मानविकी वर्ग से आयुष कुमार यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 94.8% अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त युवराज सिंह ने 91.8% तथा अंकुर वर्मा ने 90.2% अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
अन्य वर्गों में भी शानदार प्रदर्शन
गणित वर्ग: अल्पना यादव – 88.6%, कुनाल श्रीवास्तव – 87%
बॉयोलॉजी वर्ग: राज कुमार यादव – 88%, सरगम रस्तोगी – 86.6%
वाणिज्य वर्ग: रिति यादव – 87.2%, प्रिया गुप्ता – 86.6%
10वीं कक्षा में भी उत्कृष्टता का प्रदर्शन
10वीं कक्षा से अंकित यादव ने 95.2% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा
सौरभ राव – 94.2%, वंशिका राव – 93.6%, अक्षत बरनवाल – 93.2%, अदिति – 92.6%
विद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रिया
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “यह परिणाम शिक्षकों की प्रतिबद्धता और छात्रों की कठोर मेहनत का प्रतिफल है।” उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रबंधक का संदेश
विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि “यह परिणाम शिक्षकों और विद्यार्थियों के सतत प्रयास और अनुशासन का परिणाम है। हम आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर रहेंगे।”
सर्वोदय पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पित प्रयासों और उच्च शैक्षिक स्तर के साथ किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।