
आजमगढ़ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रयागराज से आए बार काउंसिल सदस्यों की मौजूदगी में शपथ ली। समारोह में जिले की सभी बार एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अधिवक्ता समाज की समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी मिला।
रिपोर्टर: संवाददाता अजय सिंह
आजमगढ़। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, आजमगढ़ के सभागार कक्ष में शुक्रवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमरेन्द्र नाथ सिंह (सदस्य, बार काउंसिल ऑफ प्रयागराज, उ.प्र.) एवं विशिष्ट अतिथि श्री जयनारायण पाण्डेय (सदस्य, बार काउंसिल ऑफ प्रयागराज, उ.प्र.) शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार पाठक ने की, जबकि संचालन का दायित्व निभाया संघ के मंत्री श्री रणधीर सिंह ने।
महत्वपूर्ण उपस्थिति
इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन और दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री व सदस्यगण सहित डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु
- नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विधिवत शपथ ग्रहण की
- बार काउंसिल प्रयागराज के प्रतिनिधियों ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा
- वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने संगठन की एकता और गरिमा पर दिया जोर
- समारोह के समापन पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया
मुख्य अतिथि श्री अमरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा, “बार और बेंच के संबंधों को मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ अधिवक्ताओं की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।”