
सर्वोदय पब्लिक इंटर कॉलेज, आजमगढ़ ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की। सभी छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए, टॉपर्स की सूची और प्रबंधन की प्रतिक्रियाएं जानिए।
जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। इस अवसर पर आजमगढ़ स्थित सर्वोदय पब्लिक इंटर कॉलेज ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है।
इंटरमीडिएट में सभी छात्र प्रथम श्रेणी में सफल
इस वर्ष इंटरमीडिएट में कुल 83 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। गौर करने वाली बात यह रही कि सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णता प्राप्त की।
टॉपर्स की सूची इस प्रकार है
खुशी यादव – 80.8% (प्रथम स्थान)
गोल्डी यादव – 76% (द्वितीय स्थान)
सत्या यादव एवं श्रेयांशी यादव – 72.8% (संयुक्त तृतीय स्थान)
पीयूष यादव – 71.6% (चतुर्थ स्थान)
अमन यादव – 71.4% (पाँचवां स्थान)
हाईस्कूल में भी सभी छात्रों ने हासिल की प्रथम श्रेणी
हाईस्कूल में कुल 66 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, और सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता अर्जित की।
हाईस्कूल के टॉपर्स निम्नलिखित हैं:
अंजला बेन – 89.8% (प्रथम स्थान)
आदित्य यादव – 89% (द्वितीय स्थान)
हर्षित यादव – 86.10% (तृतीय स्थान)
अंशिका यादव – 85.83% (चतुर्थ स्थान)
दीपांशी यादव – 85.05% (पाँचवां स्थान)
विद्यालय प्रबंधन ने दी बधाई
विद्यालय की इस अभूतपूर्व सफलता पर संस्थापक/प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।
वहीं प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, “यह सफलता छात्रों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों की समर्पित शिक्षण शैली का परिणाम है।”