वोट के लिए गैंगस्टर का वलीमा, इंसाफ के लिए चुप्पी—अखिलेश यादव पर फूटा BJP का गुस्सा

36 पाठकों ने अब तक पढा

आजमगढ़ में भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने अखिलेश यादव पर गैंगस्टर के घर दावत में शामिल होने और दलितों से दूरी बनाए रखने का आरोप लगाया। साथ ही सरकार के विकास कार्यों का भी किया उल्लेख।

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने आजमगढ़ में एक प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश अपराधमुक्त प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है, वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां गांव में एक गैंगस्टर के वलीमा भोज में शामिल होकर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।

जनता ने सम्मान दिया, लेकिन सुख-दुख में शामिल नहीं हुए”

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने अखिलेश यादव और उनके भाई को सांसद बनाकर जो सम्मान दिया, उसका वे सम्मान नहीं करते। वे केवल चुनाव के समय आते हैं और आम जनता, दलितों या साधारण कार्यकर्ताओं के घर जाना उन्हें गवारा नहीं होता।

उन्होंने आरोप लगाया कि

“दिखावे के लिए संविधान हाथ में लेकर घूमते हैं, लेकिन वास्तव में उन्हें न तो दलितों की चिंता है, न गरीबों की। वे केवल अपने फाइनेंसर, माफिया और गुंडों के यहां दावतें उड़ाने जाते हैं।”

दलित युवक की मौत पर चुप्पी, विकास कार्यों का श्रेय सरकार को

प्रेस वार्ता में ध्रुव सिंह से तरवां थाना क्षेत्र में दलित युवक शनि की संदिग्ध मौत के मामले में सवाल पूछा गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इस पर वे जवाब देने से कतराते नजर आए।

हालांकि, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आजमगढ़ में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रखी है। उन्होंने विश्वविद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट और संगीत विद्यालय जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बिना सांसद-विधायक के भी आजमगढ़ को विकास के रास्ते पर डाला है।

सपा ने अपराधियों को बढ़ावा दिया”

ध्रुव सिंह ने आरोप लगाया कि सपा को आजमगढ़ ने दस विधायक और दो सांसद दिए, लेकिन पार्टी ने बदले में क्षेत्र को अपराधियों और माफियाओं के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा, “जहां भाजपा सरकार अपराधियों का सफाया कर रही है, वहीं सपा उन्हें संरक्षण दे रही है।”

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा ‘गुड्डू’ और पूर्व विधायक वंदना सिंह भी उपस्थित रहीं।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top