
आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में प्रेरक वक्ता सैयद सईद अहमद का सत्र और नीर्वा कंपनी का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया, जिससे विद्यार्थियों को आत्मविकास और औद्योगिक अनुभव प्राप्त हुआ।
आजमगढ़। कोटिला स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों ने न केवल छात्रों को प्रेरित किया, बल्कि उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण को भी विस्तारित किया।
सबसे पहले, राब्ता फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता श्री सैयद सईद अहमद का विद्यालय में आगमन हुआ। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रूपल पंड्या ने उन्हें स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।
प्रेरक सत्र के दौरान, श्री अहमद ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए सुनने की कला (Listening Skills) एवं अवलोकन कौशल (Observation Skills) की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त उन्होंने लक्ष्य निर्धारण, आत्मविकास एवं निरंतर प्रयास की आवश्यकता पर भी जोर दिया। यह सत्र विद्यार्थियों को आत्ममंथन एवं आत्मविकास की दिशा में प्रेरित करने वाला रहा।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या श्रीमती रूपल पंड्या ने श्री अहमद के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रूना खान सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
इसी दिन, ह्युमैनिटीज एवं कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत नीर्वा कंपनी की फैक्ट्री का अवलोकन करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने औद्योगिक कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रिया एवं प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।
यह अनुभवपरक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान को सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ। प्राचार्या श्रीमती रूपल पंड्या ने इस अवसर पर कंपनी के स्वामी श्री नितम अग्रवाल के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
अंततः कहा जा सकता है कि आजमगढ़ पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित ये दोनों कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षणिक व व्यक्तित्व विकास की दिशा में अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरक साबित हुए।
➡️जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट