सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
आज सरगरा समाज बगेची तीसरी चोपासनी रोड जोधपुर में सरगरा समाज की मीटिंग आयोजित कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सरगरा समाज को छात्रावास भूमि आवंटन एवं राजस्थान राज्य राजा बलि कल्याण बोर्ड गठन की मंजूरी देने पर समस्त सरगरा समाज की और से पार्षद सुरेश सागर का माला साफा पहनाकर , सभी को मुँह मीठा करवाकर बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर महंत अर्जुनदास जी महाराज , शंकरलाल जी भूरा , सरपंच गुडा गणेशराम जी सरगरा , लूणाराम भाटी , सरपंच उत्तेसर श्रवण सरगरा , किशोर सरगरा , हनुमानराम गुडा , प्रकाश सागर , कैलाश भाटी , संतोष भाटी , तुलसीराम , ठेकेदार पारस , ठेकेदार जोधराम , सूरजमल खाटक , रामदयाल सागर , डॉ सुरेश सागर, सिमरथराम , लूणी अध्यक्ष रमेश जी सरगरा , रामेश्वरी देवी , रुपेश परमार , अशोक सागर , प्रदीप पंवार , जुगल जी पंवार , जय भाटी , पारस भूरा, केशुराम भूरा , मोहनलाल मारु , महेंद्र सरगरा , नवीन चौहान , किशोर भूरा , जौहरीलाल चौहान , विनोद पंवार , अशोक सरगरा , एडवोकेट अंकुश सागर , विष्णु मोल , महेंद्र सागर , हेमराज काग ,पदमा सरगरा , अनिल सागर , राकेश रोशन , जगदीश पंवार , देवेंद्र खाटक , राहुल सरगरा , मदनलाल हवनसा, चतराराम सरगरा , पवन सरगरा , नेमीचंद सरगरा , सुनील सरगरा , रोहित भाटी एवं सैकड़ो समाज के लोग उपस्थित थे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."