Explore

Search

November 1, 2024 8:03 pm

ठगी का नया अंदाज ; महिला को कष्ट का निवारण बताया और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया

1 Views

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

औरैया: अभी तक टप्‍पेबाज चोरी का डर दिखाकर महिलाओं के जेवर वगैरह पार कर लेते थे लेकिन औरैया (auraiya crime) में उन्‍होंने अनोखा तरीका अपनाया। इस बार उन्‍होंने कष्‍टों के निवारण के उपाय के तौर पर पीड़ित मह‍िला से जेवर उतरवा लिए। महिला को जब तक अहसास हुआ तब तक दोनों टप्‍पेबाज फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों को खोज रही है।

औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमानंद आश्रम मोहल्ले में रविवार शाम गली में जा रही एक महिला को बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने झांसे में लेकर जेवर पार कर दिए। पीड़िता को अहसास होने पर शोर मचाते हुए परिजन को बताया। मामले की सूचना कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर कोतवाल मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। वारदात की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक को भी दी गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा भी घटना स्थल पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें देखा गया कि पहले एक व्यक्ति आया फिर दूसरा व्यक्ति आया फिर महिला ने अपने कान के कुंडल और जेवरात खुद ही उतार कर दे दिए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जल्द ही पकड़े जाएंगे।

मोहल्ला प्रेमानंद आश्रम निवासी पीड़िता कमलेश कुमारी पत्नी रमेश जो अपने पैत्रक गांव पढ़ीन गई थी। वहां से लौटकर वह वापस अपने घर जा रही थीं, तभी प्रेमानंद आश्रम की गली में बाइक सवार दो टप्पेबाजों ने रोक लिया। कष्ट निवारण के उपाय बताते हुए दोनों ने पीड़िता से चैन और कानों के बाले पार कर दिए। इसके बाद बाइक पर बैठ दोनों तेजी से निकल गए। कमलेश कुमारी ने अहसास होने पर शोर मचाया।

घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा सदर कोतवाल पंकज मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हैरान करने वाली बात है कि राह में महिला ने बिना किसी भय के खुद ही अपने जेवरात अजनबियों को उतारकर दे दिए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."