अखिलेश यादव की राजनीति संकट में, न आरक्षण न संविधान खतरे में: राजीव पासवान

95 पाठकों ने अब तक पढा

आजमगढ़ में लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ना आरक्षण खतरे में है, ना संविधान, बल्कि सपा की राजनीति खतरे में है। जानिए तरवां कांड पर उनका क्या कहना है।

आजमगढ़ – लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि

“ना तो आरक्षण खतरे में है और ना ही संविधान, बल्कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की दुकान खतरे में है।”

यह बयान उन्होंने रविवार को शहर के बेलइसा मोहल्ले स्थित एक होटल सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आने वाले चुनावों में सपा का जनाधार समाप्त हो जाएगा क्योंकि जनता अब उनकी हकीकत समझ चुकी है।

तरवां कांड पर लोजपा का कड़ा रुख

इसके साथ ही राजीव पासवान ने तरवां थाना परिसर में मृत युवक के परिजनों से मुलाकात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना के लिए पुलिस पूरी तरह से जिम्मेदार है। लोजपा ने पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

आगामी चुनाव में लोजपा की भूमिका अहम

राजनीतिक समीकरणों की बात करते हुए राजीव पासवान ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनावों में बिना लोजपा के सहयोग के कोई भी सरकार नहीं बन पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी का ग्राफ गिर चुका है और जनता ने उन्हें नकारना शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री से मिलेंगे राजीव पासवान

तरवां कांड पर न्याय दिलाने के लिए उन्होंने कहा कि वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सहयोग से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

➡️जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top