Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हरिहरपुर हत्याकाण्ड के जेल में निरुद्ध 4 अभियुक्तों पर लगाया गैंगेस्टर

30 पाठकों ने अब तक पढा

अभय तिवारी की रिपोर्ट

आजमगढ़:- कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में घटित हत्या की घटना में 4 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गयी है। ये चारो अभियुक्त इस समय जेल में निरुद्ध हैं।

20 सितम्बर की शाम कन्धरापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिहरपुर में आदर्श मिश्र पुत्र राजेश मिश्र की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में सुशील यादव उर्फ गोल्डी पुत्र रामनयन यादव, काजू शर्मा उर्फ मनीष शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा, चन्दन यादव उर्फ बंगू पुत्र राम सागर यादव, संजीव उर्फ मोनू यादव पुत्र रामनयन यादव निवासीगण हरिहरपुर थाना कन्धरापुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उक्त चारों अभियुक्त इस समय जेल में निरुद्ध हैं।

21 सितम्बर को उपजिलाधिकारी न्यायिक व तहसीलदार सदर तथा प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर मय पुलिस फोर्स की उपस्थिति में सुशील यादव उर्फ गोल्डी का पोखरी की जमीन पर बने बाउन्ड्रीवाल व मकान का ध्वस्तीकरण कराया गया था।

15 नवम्बर को न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया जो विचाराधीन है। इस गिरोह के गैंग लीडर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक एवं निजी लाभ के लिए दण्डनीय अपराध को अंजाम देते हैं। जनमानस की सुरक्षा हेतु जनहित में इस गैंग लीडर व सदस्यों को स्वतंत्र रहना ठीक नहीं है। जिसके क्रम में 5 दिसम्बर को सुशील यादव उर्फ गोल्डी पुत्र रामनयन यादव, काजू शर्मा उर्फ मनीष शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा, चन्दन यादव उर्फ बंगू पुत्र राम सागर यादव, संजीव उर्फ मोनू यादव पुत्र रामनयन यादव निवासीगण हरिहरपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ के विरुद्ध गैंगेस्टर का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़