इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। पथरदेवा विकास खंड के बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों ने शैक्षिक टूर गोरखपुर का किया। राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत बेसिक विभाग में अध्यनरत उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच विज्ञान आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई जाती है।
प्रतियोगिता में चयनित 100 बच्चों के वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ाने के लिए शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाता है।पथरदेवा ब्लॉक का शैक्षिक भ्रमण गोरखपुर ले जाया गया जहां पर तारामंडल, चिड़ियाघर और रामगढ़ ताल के मनोहारी दृश्य को बच्चों ने देखा, सीखा और आत्मसात किया।
रविवार सुबह 8:00 बजे बीआरसी प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर बस को खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा के द्वारा रवाना किया गया। इस दौरान देशाटन के महत्व को बताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि देशाटन बच्चो के मन मस्तिष्क के द्वारा को खोलता है। उनकी वैज्ञानिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देता है। समरसता,भाईचारा के बढ़ावा देता है।टूर खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र और एआरपी जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में सुबह 8:00 बजे रवाना किया गया।
टूर में मुख्य रूप से ए आर पी प्रमोद कुमार गौतम,ओम प्रकाश जायसवाल, मनोहर सिंह उमाशंकर तिवारी राधारमण अजीत प्रजापतिआनंद कुमार सिंह,मुकेश कुमार सिंह रसोईया संध्या देवी बबिता देवी बच्चों के देखभाल,दिशा निर्देश,सहयोग के लिए साथ गए।
क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय फरैंदहा,घुड़ीकुंड कला,कंठीपट्टी, बाबू पट्टी, बंजरिया,बघौचघाट, बरई पट्टी,पथरदेवा, रामपुर शुक्ला, तिरमासाहून,वृक्षापट्टी, मलघोट विरैचा,बघड़ा महुआरी से चयनित बच्चे शैक्षिक टूर कै लिये गये।