पब्लिक स्कूल के छात्रों का नीर्वा कंपनी में इंडस्ट्रियल विज़िट, व्यावहारिक अनुभव से हुए लाभान्वित

64 पाठकों ने अब तक पढा

आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नीर्वा कंपनी का इंडस्ट्रियल विज़िट किया, जहां उन्होंने उत्पादन और प्रबंधन की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा। पढ़ें पूरी खबर।

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश – कोटिला चेक पोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल द्वारा शनिवार को ह्युमैनिटीज एवं कॉमर्स संकाय के छात्रों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण (इंडस्ट्रियल विज़िट) का आयोजन किया गया। यह भ्रमण नीर्वा कंपनी की फैक्ट्री में कराया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक संचालन, प्रबंधन प्रणाली और उत्पादन प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था।

व्यावहारिक ज्ञान का अद्भुत अवसर

इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने कंपनी की कार्यप्रणाली, संसाधनों के प्रबंधन, श्रमिक संचालन तथा उत्पाद निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा और समझा। इतना ही नहीं, छात्रों ने अपने अनुभवों को वर्कशीट में भी दर्ज किया, जिससे यह भ्रमण एक प्रभावी शैक्षणिक अभ्यास बन गया।

स्कूल प्रबंधन ने जताया आभार

विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पंड्या ने इस सफल आयोजन के लिए नीर्वा कंपनी के स्वामी श्री नितम अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,

“इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे ले जाकर उन्हें वास्तविक कार्यस्थल अनुभव से जोड़ती हैं, जो उनके भविष्य के करियर निर्माण में सहायक होती हैं।”

इस शैक्षणिक भ्रमण ने छात्रों में उद्योग जगत की समझ को गहराई दी और उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया।

➡️जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top