Explore

Search

November 1, 2024 9:07 pm

बसपा के युवा प्रत्याशी ने 22 गावों का भ्रमण कर लोगों से किया संपर्क कर दिया विकास का भरोसा

1 Views

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

बांदा ।  पूर्व प्रस्तावित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत 48 लोकसभा क्षेत्र बांदा चित्रकूट के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का जनसंपर्क अभियान प्रात: 10.30 बजे अतर्रा स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से प्रारम्भ होकर प्रात: 11.30 ग्राम शिवपुर पहुंचा जहां पूर्व से प्रतीक्षा कर रहे  रवि पांडेय, संदीप शुक्ला, रामसनेही वर्मा, दीपक यादव, महेन्द्र कुशवाहा इत्यादि सर्वसमाज के सैकडों चाहने वालों ने प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, युवा मयंक द्बिवेदी को अपने बीच पा लोगों में भारी उत्साह दिखा।

भारी संख्या में समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का जनसंपर्क अभियान ग्राम शेषा, तिलौली, चन्दई, दौलत पुरवा, मानकुंवर, टिकरा, पश्चिम पताई, पाठक पुरवा, पूरव पताई, बरियारी कला, बरियारी खुर्द, बरहा, कोटरा, घुरेहटा, परदवां, पाली कुरिया, बेलहा, गढवा,मंजरी, बाबा कोटरा होते हुए ग्राम टिटिहिरिया में समाप्त हुआ।

आज के इस मैराथन जनसंपर्क कार्यक्रम में कचेहरी परिसर के अलावा कुल 22 ग्रामों को कवर करते हुए हजारों लोगों से संपर्क किया गया। सर्वसमाज की माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए मयंक द्बिवेदी ने जगह जगह उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया और निवेदन किया इस बार यदि आपने सांसद चुन कर सेवा का अवसर दिया तो पाठा क्षेत्र के पिछडेपन को विशेष रुप से ध्यान में रखते हुए चित्रकूट बांदा जनपद के विकास के साथ साथ आप सभी के मान सम्मान और गौरव के लिए अपना जीवन खपा दूंगा और पूरे पांच साल आपके बीच रह कर अपने कार्यों का समूचा रिपोर्ट कार्ड दूंगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."