
बदायूं के उसावां क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में अवैध आतिशबाजी के भंडारण में हुए विस्फोट से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत और दो घायल हुए हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला राहत कार्य में जुटा है।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र स्थित नगरिया चिकन गांव में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, गांव में अवैध रूप से रखी गई आतिशबाजी में अचानक भीषण विस्फोट हो गया, जिससे दो मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कहां और कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राहुल उर्फ उमेश चंद्र (36), जो पेशे से आतिशबाज था, का हजरतपुर थाना क्षेत्र में लाइसेंसधारी दुकान है। हालांकि, उसने अपने घर पर भी अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण कर रखा था। शुक्रवार को उसे शाहजहांपुर के कलान कस्बे में एक शादी समारोह के लिए आतिशबाजी ले जानी थी, जिसके चलते घर में बड़ी मात्रा में पटाखे और विस्फोटक रखे गए थे।
धमाके की तीव्रता और क्षति
शाम करीब छह बजे किसी अज्ञात कारणवश जबरदस्त धमाका हुआ, जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पूरा दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। मकान की दीवारें और लिंटर पूरी तरह से गिर गए। हादसे में राहुल और उसके ही परिवार के मनोज (36) की मलबे में दबकर मौत हो गई।
राहत और बचाव कार्य में तेजी
धमाके की सूचना मिलते ही उसावां, हजरतपुर और पास के अन्य थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तीन जेसीबी मशीनों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मलबे से दोनों शवों को बाहर निकाला गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन सतर्क, जांच जारी
विस्फोट की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर विस्फोट किस कारण से हुआ। साथ ही, अवैध भंडारण के लिए जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट