Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 2:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कहीं मोमबत्ती से लगी आग तो कहीं आतिशबाजी ने मचा दी कोहराम

56 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

यूपी के बरेली के बहेड़ी गांव में दीपावली की रात आतिशबाजी के बीच आग लग गई। आग के दायरे में आए कुंदन लाल ढींगरा के गद्दे के गोदाम में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। देर रात तक आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां डटी रहीं। तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आग, पटाखों की चिंगारी से लगी या फिर शार्ट सर्किट से यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

उधर, पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र में भी रंगीलाल चौराहे की दो दुकानों में अचानक आग लग गई। कड़ी मशक्‍कत के आग पर काबू पाया जा सका। 

बरेली में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और यूपी पुलिस के जवानों ने बड़ी मशक्‍कत से आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर मौके पर काफी भीड़ जुट गई। लोगों ने आग बुझाने के लिए अपने स्‍तर पर भी काफी जतन किए। काफी देर तक कोशिशों के बाद भी आग पर काबू न हो सकने पर फायर ब्र‍िगेड की और टीमों को मौके पर बुलाया गया। आग की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने अपनी देखरेख में आग बुझाने का काम कराया। 

पीलीभीत में मोमबत्‍ती से लगी आग

पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार रंगीलाल चौराहे पर दो दुकानों में अचानक आग लग गई। लगभग 45 मिनट तक दोनों दुकान में धू-धू कर जलती रही।सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं हो पा रही है। माना जा रहा है कि दुकान स्वामी ने दुकान के अंदर जलती मोमबत्ती या दिया छोड़ दिया था।

इस कारण दुकान को आग ने  अपनी चपेट में ले लिया। पहले आग फूलों की दुकान में लगी। इसके बाद उसने स्पेयर पार्ट की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। मुख्य बाजार में आग लगने की सूचना पर कोतवाली और सुनगढ़ी थाने से भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने एकत्र भीड़ को बल प्रयोग कर खदेड़ा। फूलों की दुकान आकाश की बताई जा रही है जबकि स्पेयर पार्ट की दुकान के बारे में जानकारी दिखाई जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़