Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 4:21 am

अधिकारियों की पत्नियों ने बाढ़ पीड़ितों को मिष्ठान एवं उपहार वितरित कर दी दीपावली की शुभकामनाएं

67 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

बहराइच। बाढ़ व कटान के कारण विस्थापित परिवारों का दुख दर्द बांटने में पुलिस अधिकारियों की पत्नियां भी अब पीछे नहीं रहीं। दीपावली त्यौहार में खुशियां बांटने वह उनके बीच में पहुंची व उपहार तथा मिठाइयां देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी । बच्चों को खिलौने वितरित किया। तहसील कैसरगंज थाना जरवल रोड अंतर्गत नासिरगंज व अहाता सहित अन्य गांवो में क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह की धर्म पत्नी अनुपम सिंह व थाना प्रभारी जरवल रोड राजेश सिंह की धर्म पत्नी नीतू सिंह ने बाढ़ व कटान विस्थापितों के बीच पहुंचकर महिलाओं को मिठाईयां व बच्चों को खिलौने वितरित किए तथा उन्हें उपहार भी दिया व दीपावली की शुभकामनाएं दी।

अपने बीच पुलिस अधिकारियों की पत्नियों को देखकर कटान व बाढ़ पीड़ितों विस्थापितों की आंखों से ख़ुशी के आंसू छलक उठे। अधिकारियों की पत्नियों का यह सराहनीय कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा ।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड राजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."