राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे के समीप एक कपड़ा की दुकान में रविवार की रात में करीब डेढ़ बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। ऊपरी मंजिल पर सो रहे परिजनों ने बगल के घर में कूद कर जान बचाई। जबकि बगल में फुटपाथ पर सो रहे चार लोग आग की लपटों से झुलस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकाल की गाड़ियो ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रामपुर चौराहे पर सतीश वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा की मकान के नीचे ही 20 वर्ष पुरानी कपड़े व सोने चांदी की दुकान है। रात मे दुकान बंद करने के बाद सभी लोग सोने चले गए। रात में किसी कारण से दुकान मे आग लग गई। जिसमें नगदी सहित दुकान में लाखों रुपये का सामान जल गया।
आग का विकराल रूप देख दूसरी मंजिल पर सो रही शारदा देवी 55, रिंकू वर्मा 35 कान्हा वर्मा 5 रुद्र वर्मा 2 बबिता वर्मा 35 रिंकी देवी 30 ने बगल के छत पर कूद कर अपनी जान बचाई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे स्थानीय लोगो की मदत से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल घर पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान का सारा समान जल कर खाक हो चुका था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."