
Mukhyamantree Saamoohik Vivaah Yojana: गोंडा जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी करने वाले युवक के साथ धोखा! शादी के बाद दुल्हन के परिजन उसे घर ले गए और फिर वह लापता हो गई। पीड़ित ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई। पूरी खबर यहां पढ़ें।
Mukhyamantree Saamoohik Vivaah Yojana: गोंडा जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी करने वाले एक युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक का आरोप है कि शादी के तुरंत बाद दुल्हन के परिजन उसे यह कहकर अपने घर ले गए कि उनकी इकलौती बेटी है और वे धूमधाम से घर से विदाई करेंगे। हालांकि, जब पति ने कुछ दिनों बाद दुल्हन की विदाई के लिए संपर्क किया, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई—दुल्हन घर से गायब हो गई थी।
शादी के बाद परिजन दुल्हन को ले गए अपने घर
गोंडा जिले के कटरा थाना क्षेत्र के निवासी संदीप कुमार ने जिला अधिकारी (DM) को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को परसपुर थाना क्षेत्र की एक युवती से उनकी शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न हुई थी। विवाह पूरी विधि-विधान से हुआ, लेकिन दुल्हन के परिजन यह कहकर उसे अपने साथ ले गए कि वे अपनी इकलौती बेटी की धूमधाम से विदाई करेंगे।
होली पर विदाई के लिए किया फोन, तो मिली चौंकाने वाली खबर
होली के मौके पर संदीप ने अपनी ससुराल में फोन करके दुल्हन को विदा करने की बात कही। हालांकि, दुल्हन के परिजन पहले इस मामले को टालते रहे। अंततः कुछ दिनों बाद दुल्हन के पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर से सारा सामान लेकर कहीं चली गई है।
पीड़ित युवक ने की डीएम से कार्रवाई की मांग
इस अप्रत्याशित घटना से परेशान संदीप ने इसे धोखाधड़ी करार देते हुए जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच करे और उचित कार्रवाई करे।
यह मामला न केवल एक युवक के साथ हुई धोखाधड़ी को उजागर करता है बल्कि सरकार की विवाह योजना के तहत हो रही गड़बड़ियों पर भी सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नहीं।
➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट