सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत राजकीय आई.टी.आई., देवरिया के परिसर में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर कुल 280 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, जिनमें 264 हिंदू जोड़ों का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ, जबकि 16 मुस्लिम जोड़ों का निकाह धार्मिक परंपराओं के अनुरूप कराया गया।
जिलाधिकारी ने नवविवाहितों को दिया आशीर्वाद
कार्यक्रम में देवरिया की जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि पहले जब किसी परिवार में बेटी का जन्म होता था, तो माता-पिता चिंतित हो जाते थे, खासकर दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के कारण। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने बच्चों की शादी भव्य तरीके से करने में सक्षम नहीं हो पाते थे।
उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की सोच थी कि विवाह जैसे पवित्र अवसर पर गरीब परिवारों को सहायता प्रदान की जाए, ताकि वे अपनी बेटियों का विवाह सम्मानजनक ढंग से कर सकें। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की गई, जो अब समाज के कई वर्गों के लिए सहारा बन रही है।
मुख्य विकास अधिकारी ने दी योजना की जानकारी
मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही है, जिनकी वार्षिक आय 2.00 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोड़े पर कुल ₹51,000 की सहायता राशि प्रदान की जा रही है, जिसमें –
₹35,000 की धनराशि सीधे नवविवाहित कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है।
₹10,000 की गृहस्थी सामग्री, वस्त्र और आभूषण आदि प्रदान किए जाते हैं।
₹6,000 भोजन, टेंट और अन्य आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं पर खर्च किए जाते हैं।
विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस सामूहिक विवाह समारोह में विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में श्री रामप्रकाश यादव (प्रतिनिधि, सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, सलेमपुर), नवीन शाही (प्रतिनिधि, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही), राजू मणि (प्रतिनिधि, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह) सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की।
इसके अलावा, ब्लॉक प्रमुख लार, समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और संबंधित खंड विकास अधिकारी भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में उपस्थित रहे।

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की